कोंडागांव: 3 मार्च यानी मंगलवार से बस्तर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई. नकल विहीन परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय की सक्रियता साफ दिख रही है.
शांतिपूर्ण रूप से चल रही बस्तर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं - परीक्षा केंद्र
बस्तर विश्विद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरिके से चल रही है. वहीं परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए परीक्षा केंद्रों की निगरानी रखी जा रही है.
बता दें कि बस्तर विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले दंडकारण्य महाविद्यालय में इस साल कोंडागांव जिले के केशकाल ब्लॉक, धनोरा ब्लॉक और बड़ेराजपुर ब्लॉक के विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं. परीक्षा में केशकाल स्थित दंडकारण्य महाविद्यालय में B.Sc से 846 जिसमें 555 प्रथम वर्ष, 185 द्वितीय वर्ष और 106 तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. वहीं B.A से 1295 जिसमें 723 प्रथम वर्ष, 279 द्वितीय वर्ष और 293 तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
केंद्रों की निगरानी
वहीं बी.कॉम. से कुल 84 छात्र-छात्राएं जिसमें 54 प्रथम वर्ष, 18 द्वितीय वर्ष और 12 तृतीय वर्ष के परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए परीक्षा केंद्रों की निगरानी रखी गयी है, जिसमें कक्ष निरीक्षक के जांच के बाद ही सभी छात्र-छात्राओं को अंदर भेजा जा रहा है. वहीं शिकायत मिलने पर संबंधित परीक्षा केंद्र के प्रोफेसर और प्राचार्य को जानकारी दी जा रही है.