छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद के प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, गंभीर हालत में केशकाल के अस्पताल में भर्ती - Increasing suicide incidents in Chhattisgarh

बालोद के प्रेमी जोड़े ने कोंडागांव के जंगल में जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. दोनों को केशकाल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Balod lover couple tried to commit suicide by eating poison
बालोद के प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर की आत्महत्या की कोशिश

By

Published : Sep 20, 2020, 9:18 AM IST

कोंडागांव : एक ओर जहां इन दिनों जिलेभर में लोग कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं. वही दूसरी ओर लगातार जहर खाने और आत्महत्या करने के मामले सामने आ रहे है. इसी बीच केशकाल विकासखंड अंतर्गत सिदावंड गांव के जंगल में एक प्रेमी गंभीर हालत में मिला, जिसे देखते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना 108 को दी.

बालोद के प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर की आत्महत्या की कोशिश

सूचना मिलते ही 108 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को केशकाल के अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी के मुताबिक केशकाल विकासखंड अंतर्गत सिदावन्द ग्राम पंचायत के जंगल में ग्रामीणों ने देखा कि वहां एक प्रेमी जोड़ा गंभीर हालत में जमीन पर पड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि घायल प्रेमी जोड़े बालोद के रहने वाले है, जो घर से भाग निकले थे.

बेहोशी के हालत में जमीन पर गिरे पड़े थे दोनों

जानकारी के मुताबिक दोनों ने सिदावंड के जंगल में जहर का सेवन किया था. वहीं वापसी के दौरान जब जहर ने अपना असर दिखाया तो दोनों बेहोश होकर बाइक सहित जमीन पर गिर गए, जिसे देखते ही स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना 108 को दी. 108 वाहन के पायलट अजय कुमार यादव और ईएमटी पण्डाराम नेताम ने बताया कि उन्होंने युवक-युवती को प्राथमिक इलाज के लिए केशकाल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था. जहां उनका इलाज जारी है.दोनों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है.

जहर खाकर युवक ने की आत्महत्या

वहीं 16 सितंबर को बलरामपुर के शर्मा पारा में एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

लगातार बढ़ रहे आत्महत्या के मामले

प्रदेश में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. शनिवार को ही बिलासपुर में सास और पत्नी से परेशान युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वहीं हाल ही में 10 सितंबर को मुंगेली के लोरमी में 50 बिस्तर मातृ-शिशु अस्पताल में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जानकारी के मुताबिक, मरीज कोविड सेंटर में भर्ती था.

  • 19 सितंबर को कोरबा में कोरोना पॉजिटिव आरक्षक ने की आत्महत्या.
  • 18 सितंबर को कोंडागांव में एक ही गांव के दो नाबालिग ने लगाई फांसी.
  • 17 सितंबर को जांजगीर-चांपा में एक कोरोना मरीज ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी.
  • 17 सितंबर को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में पदस्थ फार्मासिस्ट ने की खुदकुशी.
  • 17 सितंबर को कोरबा के एक सूने मकान में फंदे से लटका मिला युवक-युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस.
  • 12 सितंबर को रायपुर में 2 लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या.
  • 10 सितंबर को मुंगेली के लोरमी में 50 बिस्तर मातृ-शिशु अस्पताल में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
  • 6 सितंबर को बिलासपुर के हिर्री में एक शख्स ने फांसी लगाकर जान दे दी.
  • 5 सितंबर को रायगढ़ के सारंगढ़ में नाबालिग ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद.
  • 1 सितंबर को गरियाबंद के क्लास रूम में प्रधान पाठक ने लगाई फांसी, गांव में शोक की लहर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details