कोंडागांव:कोंडागांव में आजादी की गौरव यात्रा का समापन हो गया है. यहां 75 किलोमीटर की पदयात्रा का आयोजन किया गया था. करीब 90 किलोमीटर की पदयात्रा के बाद आजादी गौरव यात्रा का समापन किया गया.
मोहन मरकाम की अध्यक्षता में पदयात्रा हुई थी शुरू:कोंडागांव में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की अध्यक्षता में पदयात्रा शुरू की गई थी. कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र में संबलपुर, कुसमा, कचोरा, बनियागांव, दहीकोंगा, राजागांव, बखरा में यह यात्रा हुई. उसके बाद शामपुर में आजादी गौरव पदयात्रा का समापन हुआ. इस पदयात्रा में शामिल होने वाले लोगों ने भारत के अमर बलिदानियों को याद किया.
मोहन मरकाम ने बघेल सरकार की तारीफ की:पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने इस दौरान छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार की तारीफ की. मोहन मरकाम ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार किसानों की सरकार है यह जो भी योजना बनाती है वह आम किसानों से जुड़ी योजना बनाती है.
ये भी पढ़ें: जांजगीर चांपा के लालकिला में मनाया जाएगा आजादी का अमृत महोत्सव
बीजेपी ने आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं दिया:इस मौके पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि "बीजेपी ने आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं दिया है. बीजेपी की तरफ से किसी ने नाखून तक नहीं कटाया है. मोहन मरकाम ने आरएसएस को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि 52 साल में जिस संस्था के मुख्यालय में तिरंगा झंडा नहीं फहराया गया वह देश प्रेम की बात करते हैं और बलिदान का जिक्र करते हैं".