कोंडागांव: गलवान घाटी में भारत-चीन सीमा पर हुई हिंसक झड़प का विरोध जताते हुए बाजारपारा युवा संगठन ने जमकर प्रदर्शन किया है. प्रदर्शनकारियों ने चीन का झंडा जलाया और शहीदों को श्रद्धाजंलि दी. लद्दाख में एलएसी पर चीन के साथ हिंसक झड़प में 20 जवानों के शहीद होने को लेकर देशभर में गुस्सा है. गलवान घाटी में हिंसक झड़प में भारत चीन-सीमा पर भारत के 20 जवान शहीद हो गए जिसमें कांकेर के जवान गणेश कुंजाम भी शामिल थे.
शहीदों को श्रद्धांजलि देने और चाइनीज सामानों का बहिष्कार करने की अपील को लेकर बाजारपारा के युवा संगठन ने कार्यक्रम को आयोजित किया था. श्रद्धांजलि सभा और चाइना विरोध कार्यक्रम में शहर के नागरिकों ने भी भागीदारी दी और 20 जवानों के शहीद होने को लेकर लोगों ने अपना गुस्सा जताया. सभी ने चाइना के झंडे को जलाते हुए चाइनीज सामानों का बहिष्कार करना सुनिश्चित करते हुए सभी से अपील भी की कि चाइना के सामानों का उपयोग न करें.