छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव में शहीद को दी गई श्रद्धाजंलि, चीन का झंडा जलाकर जताया विरोध

कोंडागांव में भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए कांकेर के शहीद जवान गणेश कुंजाम को श्रद्धाजंलि दी गई और चाइनीज सामानों का बहिष्कार करने की अपील की गई.

Appeal to boycott Chinese goods
चीन का विरोध

By

Published : Jun 21, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 8:48 PM IST

कोंडागांव: गलवान घाटी में भारत-चीन सीमा पर हुई हिंसक झड़प का विरोध जताते हुए बाजारपारा युवा संगठन ने जमकर प्रदर्शन किया है. प्रदर्शनकारियों ने चीन का झंडा जलाया और शहीदों को श्रद्धाजंलि दी. लद्दाख में एलएसी पर चीन के साथ हिंसक झड़प में 20 जवानों के शहीद होने को लेकर देशभर में गुस्सा है. गलवान घाटी में हिंसक झड़प में भारत चीन-सीमा पर भारत के 20 जवान शहीद हो गए जिसमें कांकेर के जवान गणेश कुंजाम भी शामिल थे.

शहीदों को श्रद्धांजलि

शहीदों को श्रद्धांजलि देने और चाइनीज सामानों का बहिष्कार करने की अपील को लेकर बाजारपारा के युवा संगठन ने कार्यक्रम को आयोजित किया था. श्रद्धांजलि सभा और चाइना विरोध कार्यक्रम में शहर के नागरिकों ने भी भागीदारी दी और 20 जवानों के शहीद होने को लेकर लोगों ने अपना गुस्सा जताया. सभी ने चाइना के झंडे को जलाते हुए चाइनीज सामानों का बहिष्कार करना सुनिश्चित करते हुए सभी से अपील भी की कि चाइना के सामानों का उपयोग न करें.

पढ़ें-बलौदाबाजार: आदिवासी समाज के लोगों ने शहीद गणेश को दी श्रद्धांजलि

एक महीने पहले ही भारत-चीन सीमा पर हुई थी पोस्टिंग

बता दें कि चारामा ब्लॉक के कुर्रूटोला ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम गिधाली के रहने वाले गणेशराम कुंजाम के शहादत की सूचना मंगलवार की शाम सेना के अधिकारियों ने फोन पर परिजनों को दी. दो बहनों के बीच गणेश इकलौते भाई थे. गिधाली के किसान इतवारू कुंजाम और जागेश्वरी बाई के पुत्र गणेश वर्ष 2011 में सेना में भर्ती हुए थे. करीब एक महीने पहले ही भारत-चीन सीमा पर पोस्टिंग हुई थी.

Last Updated : Jun 21, 2020, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details