केशकाल: देशभर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है, जिसके चलते गरीब, मजदूर और रोज कमाकर खाने वालों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है, हालांकि इनके लिए जगह-जगह विभिन्न सामाजिक और निजी संगठन भी आगे आए हैं और गरीबों को हरसंभव मदद दे रहे हैं.
Lockdown: केशकाल में अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने जरूरतमंदों को बांटा राशन - अंजुमन इस्लामिया कमेटी
केशकाल में लॉकडाउन से परेशान गरीब मजदूरों और रोज कमाने वालों को अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने राशन बांटा.
इसी कड़ी में केशकाल में अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने भी राशन वितरण मुहिम की शुरुआत की है, जिसमें नगर पंचायत से लेकर जनपद पंचायत स्तर तक के जरूरतमंदों को अलग-अलग चरणों में राशन बांटा जा रहा है. प्रथम चरण में लगभग एक हजार गरीब परिवारों को राशन बांटा जा रहा है. राशन किट में दैनिक उपयोग की जाने वाली खाद्य सामग्रियों को बांटा जा रहा है.
अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदस्य अमीन मेमन ने सामाजिक हित के लिए सहयोग करने वाले सभी लोगों को कमेटी की ओर से धन्यवाद दिया, साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद के लिए आगे आने की अपील की.