छत्तीसगढ़

chhattisgarh

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने की शासकीय कर्मचारी घोषित किए जाने की मांग

By

Published : Feb 15, 2021, 6:04 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 7:42 PM IST

केशकाल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

Anganwadi workers demand to be declared government employees in keshkaal kondagaon
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

कोंडागांव : केशकाल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया. रावणभाठा मैदान में धरना प्रदर्शन करते हुए नगर में रैली निकालकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. मांग को लेकर 19 फरवरी को विशाल धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

ये है मांगें-

  • प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए.
  • मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में भी न्यूनतम 11 हजार रुपए मानदेय स्वीकृति की जाए.
  • कांग्रेस के चुनावी जनघोषणा पत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नर्सरी शिक्षक के रूप में उन्नयन करने की घोषणा की गई थी, इस अधूरे वादे को पूरा किया जाए.
    SDM को सौंपा ज्ञापन
    आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

बाल विकास सेवाओं पर कोविड-19 का प्रभाव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का बढ़ा मानदेय

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की ब्लॉक महामंत्री वनलता शिंदे ने बताया कि 19 फरवरी से तृतीय चरण में संघ प्रत्येक जिला मुख्यालय में रैली और प्रदर्शन करेंगे. मुख्यमंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा. मांग पूरी नहीं की जाती हैं तो चतुर्थ चरण में 5 मार्च को प्रांतीय मुख्यालय रायपुर में रैली कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा.

Last Updated : Feb 15, 2021, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details