छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडगांव: युवती को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार - accused arrested for threatening

कोंडागांव के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र में एक युवती से फोन पर अश्लील बातें करने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

accused arrested for threatening to kill a woman on phone
फोन पर युवती को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

By

Published : May 27, 2020, 8:10 AM IST

Updated : May 27, 2020, 2:51 PM IST

कोंडागांव: विश्रामपुरी थाना क्षेत्र में एक युवती से फोन पर अश्लील बातें करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

विश्रामपुर थाना में एक युवती ने युवक के खिलाफ फोन पर धमकी देने का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि बाजार पारा निवासी गोपालदास मानिकपुरी उर्फ रोशन पिछले 15 दिनों से युवती को मोबाइल पर फोन कर शादी करने के लिए जबरन दबाव बना रहा था. युवती के मना करने पर आरोपी उससे अश्लील बातें करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा.

पढ़ें-कोंडागांव में अधिकारियों ने निकाला फ्लैग मार्च, नियमों का पालने करने की अपील

शिकायत के बाद आरोपी की गिरफ्तारी

पीड़िता की शिकायत के बाद थाना विश्रामपुरी में अपराध दर्ज कर मामले की जांच की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए कोंडागांव पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को उसके मकान में घेर लिया. उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है.

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद युवती और उसके परिजनों ने राहत की सांस ली है और पुलिस को धन्यवाद भी दिया है.

Last Updated : May 27, 2020, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details