कोंडागांवः जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी बुधवार को कोंडागांव आएंगे. अमित जोगी आमरण अनशन को बल देने और मृत किसान को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन में शामिल भी होंगे.
प्रशासन की लापरवाही
जिला अध्यक्ष और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र नेताम और अनशनकारी भारत कौशिक, बस्तर जिलाध्यक्ष नरेंद्र भवानी ने सयुंक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है. उन्होंने कहा कि कोंडागांव जिला प्रशासन की लापरवाही से मारंगपुरी किसान ने आत्महत्या की थी. जिसके बाद परिवार को न्याय दिलाने और दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने आंदोलन खड़ा किया है.
केशकाल किसान आत्महत्या: जेसीसीजे कार्यकर्ता आमरण अनशन पर बैठे
अनशन को मिल रहा समर्थन
लगातार दूसरी राजनीतिक पार्टियों का आंदोलन को समर्थन मिलना शुरू हो गया है. सोमवार को अनशन के 6वें दिन भी राज मिस्त्री मजदूर संघ का समर्थन मिला है. साथ ही संघ के सदस्यों ने कहा कि जिला प्रशासन की यह उदासीनता बेहद निराशाजनक है. अनशनकारी भारत कौशिक ने कहा कि यह समर्थन मिलता देख मेरी शक्ति और बढ़ जाती है. जबतक परिवार को न्याय नहीं मिल जाता तबतक अनशन पर बैठा रहूंगा.
रकबे में कटौती के कारण किसान ने की थी आत्महत्या
लगभग दो महीने पहले बड़ेराजपुर ब्लॉक में एक किसान ने रकबे में भारी भरकम कटौती के कारण आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिलाध्यक्ष नरेंद्र नेताम समेत जेसीसीजे कार्यकर्ता आमरण अनशन पर बैठे हैं. जेसीसीजे की मांग है कि किसान की दोनों बेटियों को योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी मिले. साथ ही परिवार को 25 लाख रुपयों का मुआवजा देने की मांग की है.