छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बड़ेराजपुर में सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक इकाई का हुआ गठन - Kondagaon latest news

29 नवंबर को सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक इकाई बड़ेराजपुर (बिश्रामपुरी) का गठन भीमा मांडो गोंडवाना भवन बिश्रामपुरी में चुनावी बैठक की गई, इस दौरान सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक इकाई अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ का गठन किया गया.

बड़ेराजपुर में सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक इकाई का हुआ गठन
बड़ेराजपुर में सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक इकाई का हुआ गठन

By

Published : Dec 1, 2019, 7:51 AM IST

कोंडागांव: सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक इकाई बड़ेराजपुर (बिश्रामपुरी) का गठन 29 नवंबर दिन शुक्रवार को भीमा मांडो गोंडवाना भवन विश्रामपुरी में महत्वपूर्ण चुनावी बैठक के दौरान किया गया.

बड़ेराजपुर में सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक इकाई का हुआ गठन

बैठक में बड़ेराजपुर (विश्रामपुरी) ब्लॉक के अन्तर्गत सर्व आदिवासी समाज के सभी युवा प्रभाग, ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी और सभी उपखंड के पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक इकाई को सर्वसम्मति से पदाधिकारी चुना गया. इस मौके पर समाज प्रमुख और वरिष्ठ नागरिक, युवा मौजूद रहे.

अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ का हुआ गठन
सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक इकाई बड़ेराजपुर का बैठक 29 नवंबर को शिक्षक सदन बिश्रामपुरी में आयोजित किया गया था. जिसमें सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक इकाई अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ का गठन जिला इकाई के निर्देश अनुसार उपस्थित सदस्यों के सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया.

पढ़े:मोदी 2.0 : छह महीने पूरे, एक नजर बड़ी उपलब्धियों पर

नव निर्वाचित अध्यक्ष प्यारेलाल ठाकुर ने अपने संबोधन में संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी कर्मचारियों को आपस में मिलकर समाज सेवा में कार्य करने और समाज के विकास में कर्मचारियों को साथ मिलकर काम करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details