छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव : एड्स जागरूकता रैली से दिया संदेश - एड्स जागरूकता

देश में 1 दिसम्बर 2019 को विश्व एड्स दिवस मनाया गया. इस मौके पर कोंडागांव शासकीय नर्सिंग कॉलेज प्रांगण से रैली निकालते हुए लोगों को जागरूकता का संदेश दिया.

AIDS awareness rally in Kondagaon
एड्स जागरूकता रैली

By

Published : Dec 1, 2019, 10:03 PM IST

कोंडागांव : शासकीय नर्सिंग कॉलेज प्रांगण में 1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत रैली से हुई. रैली में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडागांव, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के NSS और NCC के छात्र-छात्राएं और शासकीय नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं शामिल हुईं.

रैली के बाद कार्यक्रम का शुभांरभ छतीसगढ़ी राज गीत 'अरपा पैरी के धार' से हुआ. जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ. सूरज सिंह राठौर ने कार्यक्रम में HIV, AIDS के लिए जागरूकता का संदेश दिया. वहीं मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट ने महिला के अधिकार, टोनही प्रकरण जैसे अंधविश्वास से बचने की जानकारी दी. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने एड्स के प्रति फैले अंधविश्वास से बचने की जानकारी दी. अंत में एड्स जागरूकता प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details