केशकाल:मानक खाद्य पदार्थों का उपयोग ना करने और बाल श्रमिकों से काम करवाने की शिकायत पर गुरुवार को बड़ी छापेमारी कार्रवाई हुई. इस छापेमारी में प्रशासन व खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने नगर के 2 निजी व्यवसायियों के घर पर छापा मारा. कार्रवाई में सॉफ्ट ड्रिंक की बोतलें, मशीन सहित काफी मात्रा में अन्य सामग्रियां बरामद हुई. सॉफ्ट ड्रिंक के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. इस दौरान दोनों की संस्थानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.
गुणवत्ताहीन सॉफ्टड्रिंक की शिकायत
दरअसल केशकाल में पिछले कुछ समय से गुणवत्ताहीन सॉफ्टड्रिंक बनाने व उसकी सप्लाई करने की शिकायत मिल रही थी. कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के आदेश पर SDM दीनदयाल मंडावी के नेतृत्व में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द्र ध्रुव व श्रम निरीक्षक की टीम निजी व्यवसायियों के घर पहुंची. निजी व्यवसायी आवेश मेमन के घर के पीछे मशीन लगाकर सुनियोजित तरीके से सॉफ्टड्रिंक का निर्माण किया जा रहा था. इसके साथ ही बड़ी मात्रा में लोकल नामों की सॉफ्टड्रिंक की खेप बरामद हुई है.