छत्तीसगढ़

chhattisgarh

COVID-19: कोंडागांव में नियमों का पालन नहीं करने वालों से प्रशासन ने वसूला जुर्माना

By

Published : Jul 19, 2020, 12:35 PM IST

कोंडागांव में नियमों का पालन न करने वालों से जिला प्रशासन जुर्माना वसूल रहा है. प्रशासन के मुताबिक समझाइश देने के बावजूद भी लोग नियम की अनदेखी कर रहे थे. इस कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ रहा है.

administration-imposed-penalty-against-those-who-did-not-follow-the-rules-in-kondagaon
जुर्माना वसूलता प्रशासन

कोंडागांव : जिला प्रशासन की अपील और निर्देशों की अनदेखी करने वालों पर निगम प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है. प्रशासन ने 'नो मास्क नो गुड्स' का तरीका अपनाया है. मास्क नहीं पहनने वाले और फिजिकल डिस्टेंस पालन न करने वालों पर प्रशासन ने कठोर कदम उठाना शुरू कर दिया है. जुर्माना वसूली के साथ-साथ अब दुकानों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

कोंडागांव प्रशासन


बता दें कि कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर नगर पंचायत की ओर से नगर के व्यापारियों की बैठक लेकर 'नो मास्क नो गुड्स' अभियान को लेकर विशेष हिदायत दी गई थी, बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं हैं. जिसके बाद मजबूरन नगर प्रशासन को शहर में विशेष अभियान चलाकर 'नो मास्क नो गुड्स' का पालन नहीं करने वाले पांच दुकानदारों से 2500 रुपए का जुर्माना वसूला गया. इसके साथ ही अमानक पॉलिथीन का उपयोग करने वाले तीन दुकानदारों से 600 रुपए वसूल किए गए हैं. इसके साथ ही बिना मास्क लगाए घर से बाहर घूमते पाए गए 14 लोगों से 1400 रुपए का फाइन वसूला यहा है. कुल मिलाकर कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने 4500 रुपये का जुर्माना वसूल किया है.

पढ़ें : 24 घंटे में 38,902 संक्रमितों का नया कीर्तिमान तो रिकॉर्ड 23,672 स्वस्थ

समझाइश के बाद भी नहीं हो रहा नियमों का पालन

वर्तमान में कोंडागांव जिले में कोविड-19 संक्रमण से 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिनका इलाज कोंडागांव के कोविड-19 सेंटर में जारी है. लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए कोंडागांव के कलेक्टर ने एहतियात बरतते हुए खुद ही एसपी के साथ पूरे बाजार का निरीक्षण किया था और लोगों से आग्रह करते हुए उन्हें समझाइश भी दी थी कि तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी का जागरूक होना जरूरी है. बावजूद इसके नियमों का पालन नहीं करने पर शासन-प्रशासन ने अब कड़ा रुख अपना लिया है. उक्त कार्रवाई में‌ फरसगांव तहसीलदार सुन्दर लाल धृतलहरे, नगर पंचायत सीएमओ दिनेश डे, नपं के राजस्व निरीक्षक प्रेम लाल पांडे, सहित पुलिस प्रशासन मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details