कोंडागांव : जिला प्रशासन की अपील और निर्देशों की अनदेखी करने वालों पर निगम प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है. प्रशासन ने 'नो मास्क नो गुड्स' का तरीका अपनाया है. मास्क नहीं पहनने वाले और फिजिकल डिस्टेंस पालन न करने वालों पर प्रशासन ने कठोर कदम उठाना शुरू कर दिया है. जुर्माना वसूली के साथ-साथ अब दुकानों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
बता दें कि कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर नगर पंचायत की ओर से नगर के व्यापारियों की बैठक लेकर 'नो मास्क नो गुड्स' अभियान को लेकर विशेष हिदायत दी गई थी, बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं हैं. जिसके बाद मजबूरन नगर प्रशासन को शहर में विशेष अभियान चलाकर 'नो मास्क नो गुड्स' का पालन नहीं करने वाले पांच दुकानदारों से 2500 रुपए का जुर्माना वसूला गया. इसके साथ ही अमानक पॉलिथीन का उपयोग करने वाले तीन दुकानदारों से 600 रुपए वसूल किए गए हैं. इसके साथ ही बिना मास्क लगाए घर से बाहर घूमते पाए गए 14 लोगों से 1400 रुपए का फाइन वसूला यहा है. कुल मिलाकर कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने 4500 रुपये का जुर्माना वसूल किया है.