कोंडागांव: कोरोना वायरस का संक्रमण देश के साथ ही अब प्रदेश में भी तेजी से बढ़ने लगा है. वहीं कई लोग नियमों की अनदेखी करते हुए लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे ही नियमों का उल्लंघन करने वालों पर माकड़ी तहसीलदार और पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की है. बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई करते हुए उनसे 8 हजार रुपए का जुर्माना लिया गया है.
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राजस्व विभाग और पुलिसकर्मी, माकड़ी विकासखंड के सभी ग्राम पंचायतों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही दूसरे राज्यों से आए मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखकर लगातार उनकी निगरानी की जा रही है. माकड़ी विकासखंड के हीरापुर गांव में राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने बिना मास्क के बाहर घूमने वालों और बिना मास्क लगाए दुकान का संचालन कर रहे दुकानदारों पर कार्रवाई की है. इसके साथ ही उनसे जुर्माना वसूला है.
नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश