छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई, लगा 8000 जुर्माना - मास्क नहीं पहनने पर चलान

कोंडागांव में माकड़ी तहसीलदार और पुलिस विभाग ने बिना मास्क पहने घूमने वालों पर कार्रवाई की है. इसके साथ ही बिना मास्क पहने दुकान संचालकों पर भी कार्रवाई की गई. नियम तोड़ने वाले सभी लोगों से 8 हजार रुपये जुर्माना का वसूला गया.

kondagaon challan on mask
कोंडागांव पुलिस ने नियम तोड़ने वालों से वसूला जुर्माना

By

Published : May 21, 2020, 11:30 PM IST

Updated : May 22, 2020, 12:45 AM IST

कोंडागांव: कोरोना वायरस का संक्रमण देश के साथ ही अब प्रदेश में भी तेजी से बढ़ने लगा है. वहीं कई लोग नियमों की अनदेखी करते हुए लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे ही नियमों का उल्लंघन करने वालों पर माकड़ी तहसीलदार और पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की है. बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई करते हुए उनसे 8 हजार रुपए का जुर्माना लिया गया है.

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राजस्व विभाग और पुलिसकर्मी, माकड़ी विकासखंड के सभी ग्राम पंचायतों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही दूसरे राज्यों से आए मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखकर लगातार उनकी निगरानी की जा रही है. माकड़ी विकासखंड के हीरापुर गांव में राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने बिना मास्क के बाहर घूमने वालों और बिना मास्क लगाए दुकान का संचालन कर रहे दुकानदारों पर कार्रवाई की है. इसके साथ ही उनसे जुर्माना वसूला है.

नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश

वहीं लोगों को समझाइश दी गई है कि वो नियमों का पालन करें. नियम का पालन नहीं करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए तहसीलदार विजय मिश्रा और थाना प्रभारी जितेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में टीम का गठन भी किया गया है, जो लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं.

पढ़ें- गोवा से रायगढ़ पहुंची पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन, 600 मजदूर लौटे

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मरीज

बता दें कि प्रदेश में लगातार मजदूरों का आना-जाना लगा हुआ है, जिससे संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है. वहीं कोरोना के ताजा आंकड़ों में ज्यादातर मजदूर ही पॉजिटिव पाए गए हैं, यह सभी मजदूर दूसरे राज्यों से छ्त्तीसगढ़ लौटे हैं. वहीं कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को लेकर शासन-प्रशासन अलर्ट हो गया है.

Last Updated : May 22, 2020, 12:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details