केशकाल: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन कोविड-19 की महामारी को लेकर लोग सतर्क नहीं हैं. प्रशासन लोगों को कोरोना से सतर्क रहने की बात कह रहा है, लेकिन लोग प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाने नजर आ रहे हैं. शहर से लेकर गांव तक लोग बिना मास्क लगाए बाहर घूम रहे हैं, जिससे लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है.
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों आंकड़ों के बाद भी लोग मनमर्जी से बाज नहीं आ रहे हैं, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने बिना मास्क लगाए लोगों पर चालानी कार्रवाई की है. साथ ही लोगों को अंतिम चेतावनी देते हुए निशुल्क मास्क भी बांटा गया है.
जिला प्रशासन के निर्देश के मुताबिक घर से बाहर निकलते ही मास्क पहनना है, लेकिन केशकाल में लोग बिना मास्क के ही घूमकर लॉकडाउन के नियमों का उलंघन कर रहे थे. इसे देखते हुए कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार एक टीम गठित कर चालानी कार्रवाई की गई. टीम के अधिकारियों ने बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को अंतिम चेतावनी देते हुए 100 रुपए की चलानी कारवाई की. साथ ही नगर में तकरीबन 600 लोगों को निशुल्क मास्क भी बांटा गया.
लापरवाही: 12 घंटे से हॉस्पिटल में एडमिट होने का इंतजार कर रहे हैं कोरोना पॉजिटिव 8 मरीज