छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर हुई कार्रवाई, बांटा गया मास्क

केशकाल में लोग कोरोना से बचाव के लिए दिए गए निर्देशों का उल्लंघन कर रहे थे. लोग बिना मास्क लगाए शहर में घूम रहे थे, जिसे देखते हुए प्रशासन ने लापरवाही बरतने वालों पर चालानी कार्रवाई की है. साथ ही नगर में तकरीबन 600 लोगों को निशुल्क मास्क भी बांटे गए.

Action on not applying mask
मास्क नहीं लगाने पर हुई कार्रवाई

By

Published : Jun 6, 2020, 5:43 PM IST

केशकाल: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन कोविड-19 की महामारी को लेकर लोग सतर्क नहीं हैं. प्रशासन लोगों को कोरोना से सतर्क रहने की बात कह रहा है, लेकिन लोग प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाने नजर आ रहे हैं. शहर से लेकर गांव तक लोग बिना मास्क लगाए बाहर घूम रहे हैं, जिससे लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है.

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों आंकड़ों के बाद भी लोग मनमर्जी से बाज नहीं आ रहे हैं, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने बिना मास्क लगाए लोगों पर चालानी कार्रवाई की है. साथ ही लोगों को अंतिम चेतावनी देते हुए निशुल्क मास्क भी बांटा गया है.

लोगों को बांटा गया मास्क

जिला प्रशासन के निर्देश के मुताबिक घर से बाहर निकलते ही मास्क पहनना है, लेकिन केशकाल में लोग बिना मास्क के ही घूमकर लॉकडाउन के नियमों का उलंघन कर रहे थे. इसे देखते हुए कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार एक टीम गठित कर चालानी कार्रवाई की गई. टीम के अधिकारियों ने बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को अंतिम चेतावनी देते हुए 100 रुपए की चलानी कारवाई की. साथ ही नगर में तकरीबन 600 लोगों को निशुल्क मास्क भी बांटा गया.

लापरवाही: 12 घंटे से हॉस्पिटल में एडमिट होने का इंतजार कर रहे हैं कोरोना पॉजिटिव 8 मरीज

जरूरी काम के लिए ही निकले घर से बाहर

केशकाल नगर पंचायत सीएमओ नामेश कावड़े ने बताया कि नगरवासियों को अंतिम चेतावनी देते हुए लगभग 4200 रुपए का चालान काटा है, जबकि 600 लोगों को मास्क भी बांटे गए हैं. सीएमओ ने नगरवासियों से अपील किया कि बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें. साथ ही बाहर निकलते वक्त मास्क लगाना और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना न भूलें.

लोगों को बांटा गया मास्क

मुंगेली: आरक्षक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद थाने को किया गया सील

बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर हुई कार्रवाई

बता दें कि कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार एक टीम गठित की गई थी, जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दीनदयाल मंडावी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमित पटेल, थाना प्रभारी देवेंद्र दर्रो, सीएमओ नामेश कावड़े, नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान की ओर से नगर पंचायत अंतर्गत बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर चालानी कारवाई की गई. साथ ही लोगों को निशुल्क मास्क भी बांटा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details