छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव में एक करोड़ से ज्यादा का गांजा बरामद, जेनरेटर मशीन से हो रही थी गांजे की तस्करी - हरियाणा के तस्कर गिरफ्तार

कोंडागांव में पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. नेशनल हाईवे 30 पर लगातार चेकिंग के बाद गांजा तस्करी के आरोपी पकड़े गए हैं. इनके पास से कुल एक करोड़ रुपये से ज्यादा का गांजा बरामद किया गया है.

interstate ganja smugglers
अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर

By

Published : Mar 11, 2022, 4:28 PM IST

Updated : Mar 11, 2022, 9:37 PM IST

कोंडागांव: जिले में अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. दरअसल, कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने आज मीडिया को बताया कि कोंडागांव पुलिस द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी रोकने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत नेशनल हाईवे 30 पर लगातार चेकिंग की जा रही है. बीते दिन वाहनों की चेकिंग के दौरान मर्दापाल तिराहा पर स्थित चेकपोस्ट में नाकाबंदी कर जगदलपुर की ओर से आ रही एक संदिग्ध मेटाडोर को रोकर कर चेकिंग की गई. इस दौरान मेटाडोर से एक करोड़ से ज्यादा का गांजा बरामद किया गया.

गांजा तस्कर की गिरफ्तारी

यह भी पढ़ें:कांकेर में बाइक चोरी के आरोपी गिरफ्तार, जेल में बनाई थी चोरी की योजना

कोंडागांव में हरियाणा के गांजा तस्कर गिरफ्तार

मेटाडोर वाहन के पीछे भाग में एक लोहे का वाटर फिल्टर लिखा हुआ था. ये फिल्टर वाहन दरअसल जेनरेटर मशीन था. जिसमें गांजा जैसे मादक पदार्थ की गंध आने पर पुलिस ने मशीन खुलवाकर देखा. इस मशीन के अंदर से भूरे रंग के कुल 290 पैकेट बरामद किए गए. जिसमें कुल 648 किलो गांजा रखा गया था. इस गांज की कीमत 1 करोड़ 30 लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपियों ने बताया कि विशाखापट्नम से यह गांजा तस्करी कर लाया जा रहा था. इसे हरियाणा की ओर ले जाया जा रहा था

गिरफ्तार आरोपी सतबीर हरियाणा का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. उसके बाद अदालत ने उसे जेल भेज दिया है.

Last Updated : Mar 11, 2022, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details