छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार - पॉस्को एक्ट के तहत कार्रवाई

कोंडागांव में नाबालिग लड़की के साथ कई बार दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

Accused of raping minor girl arrested
नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 19, 2020, 2:45 AM IST

कोंडागांव: फरसगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सुनील सलाम है. उसने बहला फुसलाकर इलाके की एक नाबालिग लड़की के साथ कई बार दुष्कर्म किया था. जिसके बाद नाबालिग गर्भवती हो गई थी.

नाबालिग और परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया था. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया था, जिसके बाद उसे न्यायित हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें:गरियाबंद: मैनपुर में किसानों ने की फसल के समर्थन मूल्य को बढ़ाने की मांग

नाबालिगों से अपराध में इजाफा

छत्तीसगढ़ में नाबालिग लड़कियों से अपराध करने के मामले बढ़े हैं. आए दिन रेप, छेड़छाड़ जैसी वारदात सामने आ रही है. पुलिस भी लगातार मामले में कार्रवाइई कर रही है. लेकिन अपराध पर काबू नहीं कर पा रही है. छत्तीसगढ़ में हाल के दिनों में नाबालिगों से हुए अपराध पर नजर डाली जाए तो गौरेला थानाक्षेत्र में 12 साल की नाबालिग को घर के पास से उठाकर ले जाने और दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस के शिकंजे में है.

  • राजपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा का अपहरण और दुष्कर्म हुआ.
  • तखतपुर क्षेत्र की नाबालिग के साथ जन्मदिन मनाने के बहाने बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला
  • कोरबा के बांकी मोगरा में नाबालिग की हत्या का मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details