कोंडागांव: जिले के केशकाल में नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर ले जाने और उसके साथ रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के पिता ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 12 अप्रैल को केशकाल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी रतिराम निषाद के चंगुल से युवती को रिहा करवाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार 25 मई को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया.
रेप के आरोपों में घिरे भाटापारा ग्रामीण टीआई रामावतार ध्रुव लाइन अटैच, अन्य पांच TI का भी हुआ तबादला
केशकाल थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि पीड़िता के पिता ने 12 अप्रैल को नाबालिग के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोपी पर बेटी के अपहरण और रेप का आरोप लगाया था. जिसके बाद केशकाल पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामले को पंजीबद्ध किया. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और एसडीओपी अमित पटेल के मार्गदर्शन में लगातार पीड़िता और आरोपी की तलाश की जा रही थी.