छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नाबालिग पर धारदार हथियार से हमला, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - Minor attacked in Kondagaon

नाबालिग पर अज्ञात बदमाश ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने छानबीन की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

police-arrested-accused-for-murder-case-charge
आरोपी

By

Published : Oct 28, 2020, 7:08 PM IST

कोंडागांव : नाबालिग पर धारदार हथियार से हमले की वारदात सामने आई है. नाबालिग पर दशहरा के दिन अज्ञात बदमाश ने हमला कर दिया. हमले में पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. पुलिस की छानबीन के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें : जगदलपुर: NMDC स्टील प्लांट निजीकरण के विरोध में निकाली गई मशाल रैली

शिकायत पर पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. मुखबिर की सूचना पर आरोपी धनराज मरकाम को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को विश्रामपुरी से अरेस्ट किया गया. आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसकी और पीड़िता की जान पहचान पिछले पांच सालों से है. पीड़िता की बातचीत किसी और से होने पर आरोपी ने उसपर चाकू से हमला कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details