कोंडागांव:कोंडागांव में लगातार भ्रष्टाचार के मामले पर स्थानीय विधायक और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की चुप्पी पर आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष पांडे ने सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस नेता मोहन मरकाम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर पुलिस प्रशासन को आशुतोष पांडे पर FIR करने के लिए आवेदन दिया था. जिसका जवाब आशुतोष पांडे ने दिया. उन्होंने कहा कि 3 वर्षों से कई घोटाले उजागर हुए हैं, जिसमें फोटो घोटाला, राशन घोटाला, BRGF घोटाला, हैंड पम्प घोटाला, फर्नीचर घोटाला और भी बहुत से घोटाला कोण्डागांव में हुए हैं. मोहन मरकाम की चुप्पी इन विषयों में कहीं ना कहीं समर्थन दे रही है.
भ्रष्टाचार पर मौन पीसीसी चीफ मोहन मरकाम: AAP - पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की चुप्पी
कोंडागांव में लगातार भ्रष्टाचार के मामले पर स्थानीय विधायक और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की चुप्पी पर आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष पांडे ने सवाल खड़े किए हैं.
यह भी पढ़ें: रायपुर में स्कूल अनलॉक:पहली से पांचवी तक की कक्षाएं खोलने के आदेश
कांग्रेस की ओछी राजनीति
आशुतोष पांडे ने कहा कि कांग्रेस ओछी मानसिकता दिखा रही है. हम ऐसे धमकी और प्रशासन की कार्रवाई से नहीं डरते और जनता के पैसे के घोटाले को उजागर करते रहेंगे और जनता की लड़ाई लड़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि मोहन मरकाम की नीयत पर सवाल है कि, वो भ्रष्टाचार के साथ है या विरोध में, मरकाम की महिमा बहुत निराली है. उन्होंने शासन से इस मामले में CBI जांच की मांग की है.
मरकाम पर गंभीर आरोप
पिछले कई दिनों से कोंडागांव में भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं. आप के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष पांडे ने सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया और डिजिटल मीडिया पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने मरकाम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अभी इस मामले में मरकाम का कोई पक्ष नहीं आया है.