कोंडागांव : जिले के केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम गोबरहीन में भगवान भोलेनाथ की हजारों वर्ष पुरानी प्रतिमा विराजमान हैं. जो कि श्रद्धालुओं के लिए अध्यात्म का केंद्र बनी हुई है. प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के दिन यहां मेले का आयोजन किया जाता है. जहां आस-पास के इलाकों के साथ-साथ विदेशों से भी श्रद्धालु आकर भोलेनाथ के दर्शन करते हैं.
केशकाल नगर से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम बटराली में राष्ट्रीय राजमार्ग के दाहिने ओर ग्राम गोबरहीन का प्रवेश द्वार है. जहां से बस्ती शुरू होती है, कुछ दूर चलने पर दाहिने ओर एक पहाड़ी पर विशालकाय शिवलिंग विरजमान हैं.
शिवलिंग को बाहों में लेकर आजमाई जाती है किस्मत
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह स्थान मार्कण्डेय मुनि की तपोभूमि रही है. और इस शिवलिंग की यह मान्यता है कि यदि कोई पूरी श्रद्धा से शिवलिंग को अपने बाहों में भरता है और यदि उसकी दोनों हाथों की उंगलियां आपस मे स्पर्श करती है तो वह पुण्यात्मा कहलाता है.
नहीं हुआ शिवलिंग के ऊपर छत का निर्माण
इस स्थान की एक मान्यता यह भी है कि 'कभी भी इस शिवलिंग के ऊपर कोई निर्माण कार्य नहीं हो सकता. कुछ साल पहले किसी ने एक रात निर्माण कार्य का प्रयास भी किया था लेकिन वह सफल नहीं हो पाया. बताया जाता है कि निर्माणकर्ता को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा. इसके बाद से कभी किसी ने यहां निर्माण कार्य करने की कोशिश नहीं की.