छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत - कोंडागांव में सड़क हादसा

कोंडागांव के राष्ट्रीय राजमार्ग के पास जोबी में एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. मृतकों में एक ही परिवार के बुजुर्ग दंपति और उनके 2 जवान बेटे शामिल हैं.

4 dead in a road accident in kondagaon
भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

By

Published : Dec 2, 2020, 9:25 AM IST

Updated : Dec 2, 2020, 11:17 AM IST

कोंडागांव: राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के पास भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 1 शख्स गंभीर रूप से घायल है, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना मंगलवार रात लगभग 10 बजे की है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक ही परिवार के 5 लोग कार में सवार होकर लंजोड़ा में एक शादी समारोह से वापस बीजापुर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर कोंडागाव-जगदलपुर मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर जोबी के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पुलिस ने बताया कि सड़क किनारे खड़े ट्रक को कार द्वारा पीछे से टक्कर मारने की वजह से ये हादसा हुआ.

कोरबा सड़क हादसे का वीडियो, बस ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा

3-4 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया शव

हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई. वहीं परिवार का एक सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया. इस भीषण हादसे में काफी समय तक मृतकों का शरीर ट्रक के पहिए में फंसा रहा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 3-4 घंटे के संघर्ष के बाद ट्रक और कार के बीच फंसे हुए मृतकों के शरीर को निकाला. इसके लिए कार के हिस्सों को काटा गया. मृतकों में एक ही परिवार के बुजुर्ग दंपति और उनके 2 जवान बेटे शामिल हैं. वहीं घायल उनका करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है.

Last Updated : Dec 2, 2020, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details