कोंडागांव: राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के पास भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 1 शख्स गंभीर रूप से घायल है, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना मंगलवार रात लगभग 10 बजे की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक ही परिवार के 5 लोग कार में सवार होकर लंजोड़ा में एक शादी समारोह से वापस बीजापुर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर कोंडागाव-जगदलपुर मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर जोबी के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पुलिस ने बताया कि सड़क किनारे खड़े ट्रक को कार द्वारा पीछे से टक्कर मारने की वजह से ये हादसा हुआ.