छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव : 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह, चलाए जाएंगे कई अभियान - कोंडागांव 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह

31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसमें कई अभियान चलाए जाएंगे.

31st road safety week organised in kondagaon
31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह कोंडागांव

By

Published : Jan 11, 2020, 8:49 PM IST

Updated : Jan 11, 2020, 11:40 PM IST

कोंडागांव :जिले में पुलिस अधीक्षक ने 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की. इस दौरान ITBP और CRPF के कमांडेंट भी मौजूद रहे. 11 से 17 जनवरी तक चलाए जाने वाले इस अभियान में कई आयोजन किए जाएंगे.

31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह कोंडागांव

31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान होने वाले आयोजन
⦁ रक्षक रथ को हरी झंडी, NSS/NCC के छात्रों को यातायात मित्र बनाना, हेलमेट रैली, टोल प्लाजा मसोरा में स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण होगा.
⦁ बाजार में प्रोजेक्टर के माध्यम से यातायात जागरुकता अभियान चलाया जाएगा.
⦁ यातायात रैली, ग्राम पंचायत में यातायात जागरुकता संबंधी चौपाल लगाई जाएगी.
⦁ यातायात जागरुकता संबंधी नुक्कड़ नाटक का आयोजन, स्कूलों में यातायात नियम की जानकारी दी जाएगी.
⦁ ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया की जानकारी और लाइसेंस बनाने हेतु आवेदन करवाया जाएगा.
⦁ ट्रैफिक जागरुकता संबंधी ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन, ड्राइविंग लाइसेंस बनाते समय पूछे जाने वाले सवालों के संबंधी प्रतियोगिता होगी.
⦁ सड़क सुरक्षा सप्ताह के आखिरी दिन गुड सेमेरिटन, प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और ईनाम वितरित किए जाएंगे.

सड़क सुरक्षा सप्ताह के बारे में पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'पिछले साल चलाए गए यातायात सुरक्षा और जनजागरण अभियानों से सड़क दुर्घटनाओं और मृत्यु दर में लगभग 40 प्रतिशत की कमी आई है और आगे इसे शून्य पर लाने लगातार प्रयास किया जाएगा'.

Last Updated : Jan 11, 2020, 11:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details