छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव : जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर फेरा पानी, डिफ्यूज किया IED

कोंडागांव में सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सलियों के प्लांट किए हुए IED को बरामद कर डिफ्यूज कर दिया है.

3 kg tiffin bomb defused by security forces in Kondagaon
3 किलो का टिफिन बम बरामद

By

Published : Feb 6, 2020, 11:11 PM IST

कोंडागांव : सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों IED प्लांट किया था, लेकिन जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए IED बरामद कर लिया है.

3 किलो का टिफिन बम किया डिफ्यूज

3 किलो का टिफिन बम बरामद
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 'बड़े राजपुर विकासखंड के ग्राम खल्लारी सड़क पर नक्सलियों द्वारा 3 किलोग्राम का IED प्लांट किया गया था, जिसे रिकवर कर डिफ्यूज कर दिया गया है'.

सुरक्षाबलों ने किया डिफ्यूज

'लगातार सर्चिंग से बैकफुट पर नक्सली'
उन्होंने बताया कि, 'नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने और पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के मंसूबे से IED प्लांट किया गया था, जिसे सतर्कता बरतते हुए रिकवर कर डिफ्यूज कर दिया गया है. सुरक्षाबलों की लगातार सर्चिंग और कार्रवाई के चलते नक्सली कमजोर पड़ते हुए बैकफुट पर हैं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details