छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव में अवैध उत्खनन और परिवहन करते तीन हाईवा और एक जेसीबी जब्त

अवैध उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए खनिज विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इस कड़ी में टीम ने बनियागांव में तड़के सुबह गिट्टी से लदे तीन हाईवा वाहन और एक जेसीबी को जब्त किया है.

By

Published : May 31, 2019, 11:44 PM IST

Updated : Jun 1, 2019, 12:10 AM IST

जब्त गाड़ियां

कोंडागांव:जिले में अवैध उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए खनिज विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इस कड़ी में टीम ने बनियागांव में तड़के सुबह गिट्टी से लदे तीन हाईवा वाहन और एक जेसीबी को जब्त किया है.

अवैध उत्खनन करते तीन हाईवा और एक जेसीबी जब्त

उत्खनन और परिवहन में शामिल वाहनों जब्त
जिले में लगातार अवैध उत्खनन और परिवहन के मामले सामने आ रहे हैं, जिन पर लगाम कसने के लिए कलेक्टर के निर्देश पर समय-समय में छापामारी और चलानी कार्रवाई की जा रही है. टीम ने जगह-जगह दबिश देकर अवैध उत्खनन और परिवहन में शामिल वाहनों को जब्त किया है.

गिट्टी से लदे तीन हाईवा जब्त
इस कड़ी में बिना किसी परमिट के बेधड़क रेत, ईंट, गिट्टी का परिवहन कर रहे 5 ट्रैक्टर समेत एक जेसीबी को जब्त किया गया है. वहीं गिट्टी से लदे तीन हाईवा वाहन को भी विभाग ने पकड़ा है.

Last Updated : Jun 1, 2019, 12:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details