छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: बड़ेराजपुर में आयोजित सामूहिक विवाह में 253 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे - 253 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

कोंडागांव में मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के तहत शनिवार को जिले के बड़ेराजपुर में 253 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया. कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़ो को आशीर्वाद देने के लिए केशकाल विधायक संतराम नेताम, कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा समेत जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद रहे.

253-couples-married-in-kondagaon-in-mass-wedding-ceremony
कोंडागांव में सामूहिक विवाह का आयोजन

By

Published : Mar 6, 2021, 9:35 PM IST

कोंडागांव:मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के तहत शनिवार को जिले के बड़ेराजपुर में 253 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया. सभी नवविवाहित जोड़ों को आभूषण, कपड़े, बर्तन और घरेलू सामान वितरित किए गए. कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़ो को आशीर्वाद देने के लिए केशकाल विधायक संतराम नेताम, कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा समेत जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद रहे.

कोंडागांव में सामूहिक विवाह का आयोजन

विधायक ने नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद

विधायक संतराम नेताम ने इस मौके पर सभी नवविवाहित जोड़ों की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कहा कि सामूहिक विवाह योजना का उद्देश्य गरीब तबके के युवक-युवतियों का सम्मानपूर्वक विवाह कराना है. देहज के दंश को खत्म करना है.

247 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह, जनप्रतिनिधियों ने दिया आशीर्वाद

आभूषण, कपड़े, बर्तन और घरेलू सामान वितरित

कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री विवाह योजना में कन्याओं को 25 हजार रुपयें तक का घरेलू सामान, आवश्यक वस्तुएं और आर्थिक सहायता दी जाती है. कलेक्टर ने सभी नवविवाहित जोड़ों को सुखमय जीवन हेतु शुभकामनाएं दी हैं.

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सन्तोषी नेताम, प्रमिला मरकाम, बड़ेराजपुर जनपद पंचायत की अध्यक्ष प्रेमशीला मंडावी, उपाध्यक्ष श्यामा साहू, केशकाल जनपद अध्यक्ष महेंद्र नेताम, फरसगांव जनपद अध्यक्ष शिशकुमारी चनाप समेत अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details