छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: 247 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह, जनप्रतिनिधियों ने दिया आशीर्वाद - Rajya Sabha MP Phoolodevi Netam

उमरगांव में 247 जोड़ों का सामूहिक विवाह मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग की ओर से सम्पन्न कराया गया.सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम पहुंचे थे. वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए.

247 couples married in kondagaon in mass wedding ceremony
उमरगांव में सामूहिक विवाह

By

Published : Feb 28, 2021, 5:11 AM IST

कोंडागांव:उमरगांव में 247 जोड़ों का सामूहिक विवाह मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग की ओर से सम्पन्न कराया गया. कोरोना काल के दौरान सामूहिक विवाह सम्पन्न नहीं हो पाया था. लेकिन अब मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में तेजी लाने के लिए पहल की जा रही है. इस आयोजन में नवविवाहित जोड़ों को प्रेशर कुकर, टेबल पंखा, आवश्यक बर्तन, मंगलसूत्र, चांदी की बिछीया, चांदी की अंगुठी, वैवाहिक परिधान, सिंगार सामग्री, घड़ी, प्रत्येक कन्या को डेढ़ हजार रुपए का चेक उपहार स्वरूप प्रदान किए गए हैं.

247 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह

सांसद फूलोदेवी नेताम ने नव विवाहित जोड़ो को दांपत्य जीवन में प्रवेश के साथ नए जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनायें दी है. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का उद्देश्य जनता में फैली दहेज कुरितियों से बचाते हुए समाज के गरीब तबके की कन्याओं का सम्मान पूर्वक विवाह करना है. इसके साथ कन्या को मुख्यमंत्री विवाह योजना अंतर्गत 25 हजार रूपए तक के घरेलू समान, आवश्यकता की वस्तुएं और आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. जिससे कन्याओं को आगामी विवाहिक जीवन के सफल संचालन में सहायता मिल सके.

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना

छत्तीसगढ़ में एक साथ 3,229 जोड़ों का विवाह गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज

जनप्रतिनिधि हुए शामिल

इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचन्द मातलाम, कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, जिला पंचायत सीईओ डी एन कश्यप, जनपद अध्यक्ष माकड़ी मोतीबाई नेताम और जनपद अध्यक्ष शिवलाल मण्डावी समेत कई जनप्रतिनिधि पहुंचे थे.

उमरगांव में सामूहिक विवाह

सीएम ने दी शुभकामनाएं

इस अवसर पर रायपुर से वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह और छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक ने भी नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details