कोंडागांव:उमरगांव में 247 जोड़ों का सामूहिक विवाह मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग की ओर से सम्पन्न कराया गया. कोरोना काल के दौरान सामूहिक विवाह सम्पन्न नहीं हो पाया था. लेकिन अब मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में तेजी लाने के लिए पहल की जा रही है. इस आयोजन में नवविवाहित जोड़ों को प्रेशर कुकर, टेबल पंखा, आवश्यक बर्तन, मंगलसूत्र, चांदी की बिछीया, चांदी की अंगुठी, वैवाहिक परिधान, सिंगार सामग्री, घड़ी, प्रत्येक कन्या को डेढ़ हजार रुपए का चेक उपहार स्वरूप प्रदान किए गए हैं.
सांसद फूलोदेवी नेताम ने नव विवाहित जोड़ो को दांपत्य जीवन में प्रवेश के साथ नए जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनायें दी है. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का उद्देश्य जनता में फैली दहेज कुरितियों से बचाते हुए समाज के गरीब तबके की कन्याओं का सम्मान पूर्वक विवाह करना है. इसके साथ कन्या को मुख्यमंत्री विवाह योजना अंतर्गत 25 हजार रूपए तक के घरेलू समान, आवश्यकता की वस्तुएं और आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. जिससे कन्याओं को आगामी विवाहिक जीवन के सफल संचालन में सहायता मिल सके.
छत्तीसगढ़ में एक साथ 3,229 जोड़ों का विवाह गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज