छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: केशकाल में आर्मी जवान समेत 2 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले - केशकाल घाटी

कोंडागांव के केशकाल नगर में दो नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. मरीजों में एक युवक सेना का जवान है, जो कुछ दिनों पहले ही नागालैंड से केशकाल वापस लौटा था.

2 new corona patients in keshkal
केशकाल में 2 नए कोरोना मरीज

By

Published : Aug 4, 2020, 10:17 PM IST

केशकाल/कोंडागांव: केशकाल नगर में कोरोना के दो नए मरीजों की पुष्टि हुई है. खबर फैलते ही नगरवासियों में हड़कंप मच गया है. पॉजिटिव आए मरीजों में एक युवक सेना का जवान है, जो कुछ दिनों पहले ही नागालैंड से केशकाल वापस लौटा था. वहीं दूसरा युवक बहिगांव का है जो बोर गाड़ी में काम करता था और आंध्र प्रदेश से लौटा है. दोनों पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि डॉ. डीके बिसेन ने की है.

बता दें, बीते दिनों से केशकाल नगरीय क्षेत्र में सीआरपीएफ का एक जवान कोरोना पॉजिटिव मिला था. उसके बाद भी नगरवासियों में कोरोना संक्रमण फैलने का भय नजर नहीं आ रहा है. जिसके चलते न ही बाजार और दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है, न ही लोग मास्क लगाकर घरों से बाहर निकल रहे हैं. साथ ही टोटल लॉकडाउन होने के बाद भी लोग दुकानों की आधी शटर खोल कर बैठते नजर आए हैं. इसके बाद भी प्रशासन की ओर से अभी तक किसी दुकानदार पर बड़ी कार्रवाई देखने को नहीं मिली है.

पढ़ें-बेहाल स्वास्थ्य सुविधाओं की खुली पोल, एंबुलेंस नहीं मिली तो कांवड़ में बिठाकर घर ले गए परिजन

इसी बीच मंगलवार को केशकाल में कोरोना से संक्रमित दो नए मरीज सामने आए हैं. जिनमें से एक युवक सेना का जवान है खलेमुरवेंड स्क्रीनिंग सेंटर में जांच के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं दूसरा युवक बोर गाड़ी में काम करने आंध्र प्रदेश गया था, जिसकी भी खलेमुरवेंड में जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल दोनों युवकों को आवश्यक दवाइयां देकर कोंडागांव के कोविड-19 अस्पताल रवाना कर दिया गया है.

कोंडागांव जिले में 54 एक्टिव मरीज

बता दें कि कोंडागांव जिले में अब तक कुल 138 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. जिनमें से 84 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं 54 एक्टिव मरीजों का कोंडागांव कोविड-19 अस्पताल में इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details