कोंडागांव:जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छिंदली में आत्महत्या की खबर से गांव में सनसनी फैल गई है. गांव की ही दो नाबालिग लड़कियों ने एक साथ फांसी लगाकर जान गंवा दी है. दोनों नाबालिग घर से थोड़ी दूर खेत में इमली के पेड़ पर लटकी पाई गई. फरसगांव थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें-भीषण सड़क हादसा: कोंडागांव में 4 युवकों की मौत, एक नवजात बच्ची समेत 5 अन्य घायल
छिंदली ग्राम पंचायत के सरपंच जेठूराम मरकाम ने बताया कि गांव के कुछ लोगों से सूचना मिली कि इमली के पेड़ पर दो लड़कियों ने फांसी लगा ली है, जिसके बाद वहां जा कर देखने पर पता चला कि दोनों लड़कियां गांव की ही है. इसके बाद फरसगांव थाना में घटना की सूचना दी गई.
आत्महत्या का कारण आज्ञत
फरसगांव थाना प्रभारी विनोद साहू ने बताया कि गुरुवार सुबह सूचना मिली कि छिंदली ग्राम पंचायत में दो नाबालिग ने घर से कुछ दूर खेत में लगे इमली के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर पंचनामा करके दोनों शव को पेड़ से नीचे उतारा गया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और पीएम होने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. उन्होंने आगे बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल जांच जारी है.