कोंडागांव:नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षा बल ITBP के जवान छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर वापस लौट रहे हैं. ज्वॉइनिंग के बाद इन जवानों को शासकीय गुंडाधुर महाविद्यालय में क्वॉरेंटाइन किया गया था. इन जवानों में से 2 जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. दोनों जवानों को मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
ITBP के 2 जवान कोरोना पॉजिटिव, मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में भर्ती
कोंडागांव में ITBP के 29वीं बटालियन के 2 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों ही जवानों को जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. कोंडागांव के नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान भी कोरोना से बच नहीं पाए हैं. उत्तर प्रदेश से छुट्टी बिताकर लौटे जवानों में से 2 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों ही जवान ITBP की 29वीं बटालियन के हैं. जवान 5 जून को कोंडागांव पहुंचे थे. ये जवान पहले पॉजिटिव आए जवान के साथी हैं. जवानों की जांच के बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया था. कोंडागांव में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 हो गई है. तीनों ही मरीज ITBP की 29वीं बटालियन के जवान हैं.
रेड जोन से आने वालों की हो रही जांच
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसे देखते हुए शासन-प्रशासन लोगों से बचाव और नियंत्रण के लिए दिए गए निर्देशों का लगातार पालन करने की अपील भी कर रहा है. वहीं रेड जोन से आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट करने के बाद उन्हें एहतियात के तौर पर आइसोलेशन में रखा जा रहा है. छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अब तक 1,715 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. वही कोरोना संक्रमण से 9 लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार लगातार लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रही है.