कोंडागांव:जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही एक बस ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं 2 गंभीर रूप से घायल हुए है. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल कोंडागांव में भर्ती कराया गया है.
कोंडागांव में सड़क हादसे में 2 की मौत थाना प्रभारी नरेंद्र पुजारी ने बताया कि 4 लोग का परिवार धमतरी से सुकमा जिले के छिंदगढ़ जा रहे थे. इस दौरान जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही बस से उनकी भिड़ंत हो गयी. घटना मंगवार रात करीब 1:30 बजे के आसपास की है.
कार काटकर मृतकों को निकाला बाहर
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. कार में फंसे 2 लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कटर से कार को काटकर फंसे लोगों को बाहर निकालना पड़ा.
पढ़ें: कोरबा: मेटाडोर पलटने से 9 लोग घायल
हाल में हुआ था एक और हादसा
छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. हाल ही में दुर्ग के कुम्हारी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में 2 कार सवार और एक बाइक सवार शामिल था. कार ने पहले बाइक सवार को टक्कर मारी. इसके बाद कार को ट्रक में घुसा दिया. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए थे.
छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे के आंकड़े
- 2 फरवरी को राजधानी रायपुर केटाटीबंध चौक में दर्दनाक सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई. दोनों युवक बाइक पर सवार थे, जिन्हें सामने से आ रहे ट्रक ने बुरी तरह कुचल दिया.
- 2 फरवरी को बिलासपुर के तखतपुर में एक एंबुलेंस ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.
- 1 फरवरी को कवर्धा में तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी वाहन को टक्कर मार दी थी.
- 1 फरवरी को भाटापारा में हुए सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई थी.
- 1 फरवरी को राजधानी रायपुर के रिंग रोड पर जवानों से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. हादसे में 5 जवान घायल हो गए.
- 31 जनवरी को दंतेवाड़ा के नकुलनार के पास सड़क हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई थी.
- 31 जनवरी को जशपुर के जयस्तंभ चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में स्कूटी आ गई थी.
- 31 जनवरी को रायपुर के वीआईपी रोड में हुए सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था.