कोंडागांव: फरसगांव पुलिस ने 80 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है, जिसकी कीमत तकरीबन 57 हजार 600 रुपए की आंकी जा रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने 407 वाहन से शराब परिवहन करते हुए दो आरोपियों को भी धर दबोचा है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 5 फरवरी की शाम करीब पांच बजे मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने नाकेबंदी कर पुलिस जांच में जुटी थी. जांच के दौरान केशकाल की ओर से आते हुए पिकअप वाहन को पुलिस ने रोककर जांच की तो, उसमें अवैध शराब लदी हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने वैन में मौजूद दोनों आरोपियों को भी धर दबोचा.