छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: 80 पेटी अवैध शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार - दो आरोपियों को भी धर दबोचा

फरसगांव पुलिस ने दो आरोपियों को 80 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

2 accused arrested for transporting illegal liquor in kondagaon
शराब परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 6, 2020, 10:34 PM IST

Updated : Feb 6, 2020, 11:36 PM IST

कोंडागांव: फरसगांव पुलिस ने 80 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है, जिसकी कीमत तकरीबन 57 हजार 600 रुपए की आंकी जा रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने 407 वाहन से शराब परिवहन करते हुए दो आरोपियों को भी धर दबोचा है.

दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 5 फरवरी की शाम करीब पांच बजे मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने नाकेबंदी कर पुलिस जांच में जुटी थी. जांच के दौरान केशकाल की ओर से आते हुए पिकअप वाहन को पुलिस ने रोककर जांच की तो, उसमें अवैध शराब लदी हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने वैन में मौजूद दोनों आरोपियों को भी धर दबोचा.

न्यायिक रिमांड पर कोर्ट ने भेजा

पुलिस ने बताया कि 'अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपियों में से उमेश राज स्वामी और दूसरा आरोपी ऋतिक उमेश पंडित हैं, जो नागपुर के रहने वाले हैं, जिन्हें फरसगांव पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां से कोर्ट ने आकोरियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

Last Updated : Feb 6, 2020, 11:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details