छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

19वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ, 1250 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा - kondagaon updated news

कोंडागांव में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 11 जिलों के लगभग 1250 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

19वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ

By

Published : Oct 19, 2019, 11:35 PM IST

कोंडागांव: विकास नगर स्टेडियम ग्राउंड में 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता में अलग-अलग संभागों के 11 जिलों के 1250 खिलाड़ी भाग लेने पहुंचे हैं. प्रतियोगिता में क्रिकेट, मलखंभ तीरंदाजी, थ्रो बॉल जैसे खेल को शामिल किया गया है .

19वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ

प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे, यह आयोजन 19 से 22 अक्टूबर तक चलेगा. प्रतियोगिता में बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग, जशपुर, जांजगीर-चांपा, कांकेर, राजनांदगांव, रायपुर, सरगुजा और कोंडागांवग जिले के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

खेल के इस महाकुंभ में अलग-अलग खेलों में 14 से 19 वर्ष तक के स्कूली बच्चे हिस्सा ले रहे हैं. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि की ओर से मशाल जलाकर किया गया. इसके बाद जिले से आए स्कूली बच्चों ने मार्च पास्ट कर ध्वज को सलामी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details