छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CRPF की 188वीं बटालियन ने लगाया निःशुल्क मेडिकल कैंप - सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कार्यक्रम आयोजित

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 188वीं बटालियन ने केशकाल के चिखलाडीही में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाया. जिसमें आसपास के स्थानीय लोगों ने अपना उपचार कराया.

free medical camp
निःशुल्क मेडिकल कैम्प

By

Published : Mar 14, 2020, 4:03 PM IST

कोंडागांव:केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 188वीं बटालियन के द्वारा केशकाल के ग्राम चिखलाडीही में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया. मेडिकल कैम्प में आसपास के लोगों की सामान्य शारिरिक समस्याओं का निराकरण किया गया और दवाइयां दी गई.

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की विभिन्न वाहिनियों के द्वारा जिले के अंदरूनी गांवों में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. जिसमें ग्रामवासियों के लिए तरह-तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. गांव-गांव में मेडिकल कैम्प लगाए जा रहे हैं. जिससे ग्रामीणों को किसी प्रकार की बीमारी के प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ती. गांव में ही सबका उपचार किया जा रहा है.

इसी योजना के तहत ग्राम चिखलाडीही में मेडिकल कैम्प लगाकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के डॉ. राजेश अल्लू के द्वारा कैम्प में आये सभी ग्रामीणों का प्राथमिक उपचार कर संबंधित दवाइयां भी दी गई.

मेडिकल कैम्प केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 188वीं बटालियन के कमांडेंट सुनील कुमार के निर्देशानुसार और जी. कम्पनी के कमांडर अमित कुमार की देख-रेख में सम्पन्न हुआ. कैम्प में उप निरीक्षक अनिल कुमार एवं जी. कम्पनी के सभी जवान मौजूद रहे.

इस मेडिकल कैम्प में ग्राम चिखलाडीही, गौरगांव, कोहकमेटा आदि के लगभग 200 से अधिक महिला, पुरुष और बच्चों ने लाभ लिया. सरपंच और ग्रामीणों ने CRPF की 188वी बटालियन के इस योजना की प्रशंसा की और धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details