कोंडागांव:केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 188वीं बटालियन के द्वारा केशकाल के ग्राम चिखलाडीही में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया. मेडिकल कैम्प में आसपास के लोगों की सामान्य शारिरिक समस्याओं का निराकरण किया गया और दवाइयां दी गई.
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की विभिन्न वाहिनियों के द्वारा जिले के अंदरूनी गांवों में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. जिसमें ग्रामवासियों के लिए तरह-तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. गांव-गांव में मेडिकल कैम्प लगाए जा रहे हैं. जिससे ग्रामीणों को किसी प्रकार की बीमारी के प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ती. गांव में ही सबका उपचार किया जा रहा है.