कोंडागांव: लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में मजदूरी करने गए लाखों मजदूर अब धीरे-धीरे अपने घर की ओर रुख करने लगे हैं. इसी बीच आज सुबह बस्तर के लोहंडीगुड़ा जाने के लिए मजदूरों का जत्था कोंडागांव के केशकाल पहुंचा.
महाराष्ट्र से पैदल पहुंचे 15 मजदूर महाराष्ट्र के चंद्रपुर से बस्तर के लोहंडीगुड़ा की ओर पैदल जा रहे 15 मजदूर सुबह केशकाल पहुंचे. जिन्हें रोक कर केशकाल पुलिस ने पूछताछ की उसके बाद उन्हें जगदलपुर की ओर जा रही ट्रक चालकों से बात कर रवाना कर दिया.
केशकाल पुलिस ने जगदलपुर के लिए किया रवाना पढ़ें- कोंडागांव में इस दिन रहेगा टोटल लॉकडाउन, आदेश जारी
महाराष्ट्र से पैदल निकले मजदूर
ये सभी लोहंडीगुड़ा और आस-पास के गांव के रहने वाले हैं, जो काम करने के लिए महाराष्ट्र के चंद्रपुर गए हुए थे. लॉकडाउन के चलते काम बंद हो गया. किसी प्रकार की आमदनी भी नहीं हो पा रही थी इसलिए मजदूर अपने घर वापस आने के लिए 4 मई को महाराष्ट्र के चंद्रपुर से पैदल रवाना हो गए. उसके बाद रास्ते में कुछ गाड़ियों की मदद से 5 दिनों तक सफर करने के बाद कोंडागांव के केशकाल पहुंचे. अब सभी मजदूर जगदलपुर के लिए रवाना हो गए हैं.