कोंडागांव: राज्य सरकार की ओर से छात्रावास में रहने वाले छात्रों को मॉडल छात्रावास के रूप में एक नई सौगात मिली है, जिसके तहत कोंडागांव जिले में 10 छात्रावासों को मॉडल छात्रावास के रूप में बदलने के लिए सेलेक्ट किया गया है. प्रदेश के हर जिले में 10 छात्रावासों को मॉडल छात्रावास के रूप में तैयार किया जाएगा, जिसमें सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इस योजना के तहत केशकाल के दो छात्रावासों को चयनित किया गया है.
कोंडागांव: हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को मिली सौगात, जिले में बनेंगे 10 मॉडल छात्रावास - पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास
कोंडागांव जिले में 10 छात्रावासों को मॉडल छात्रावास के रूप में बदला जाएगा. इस योजना के तहत केशकाल के दो छात्रावासों को चयनित किया गया है.
कलेक्टर नीलकंठ टेकाम ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार प्रत्येक जिले में 10 छात्रावासों को मॉडल छात्रावास के रूप में तैयार करने को कहा गया है, जिसमें सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसमें छात्रों की पढ़ाई के लिए स्टडी रूम और सोने के लिए रूम अलग से बनेगा. इससे बच्चों को बेहतर वातावरण मिलेगा. साथ ही छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गार्डनिंग भी उपलब्ध करवाया जाएगा. वहीं कुछ मूलभूत सुविधाएं जैसे साफ पानी, बिजली, पंखे के साथ- साथ स्वच्छता पर भी विशेष रूप से ध्यान दिया जाना है.
पढ़ें: SPECIAL: 'न शौचालय, न पानी, न सड़क', बस्तर का ये गांव आज भी है बुनियादी सुविधाओं से महरूम
इस योजना के तहत केशकाल में 2 छात्रावासों को चयनित किया गया है, जिनमें से प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास को चुना गया है. इसी संदर्भ में आज कोंडागांव कलेक्टर नीलकंठ टेकाम केशकाल पहुंचे और छत्रावासों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान CMHO डॉ. कुंवर, एसडीएम दीनदयाल मंडावी, तहसीलदार राकेश साहू, सहायक आयुक्त ट्राइबल जी.एस. शोरी, जनपद पं. सीईओ शिवलाल नाग, एसडीओ सचिन मिश्रा, उप अभियंता पी.एल. सोनवानी, वीरेंद्र साहू, त्रमन बंजारे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।