छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Khairagarh News: खैरागढ़ सम्मान समारोह में बेटे को याद कर भावुक हुईं विधायक यशोदा वर्मा - इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय

Khairagarh News खैरागढ़ के सांस्कृतिक भवन में आज युवा मितान क्लब द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा अपने दिवंगत पुत्र को याद कर भावुक हो गईं और रो पड़ी. जिसके बाद मंच पर मौजूद युवा मितान क्लब के युवाओं ने विधायक को सांत्वना दी. MLA Yashoda Verma Gets Emotional

Khairagarh MLA Yashoda Verma Gets Emotional
भावुक हुईं खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 3, 2023, 8:06 PM IST

Updated : Oct 3, 2023, 10:51 PM IST

भावुक हुईं खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा

खैरागढ़ छुईखदान गंडई: खैरागढ़ के संस्कृतिक भवन में आज युवा मितान क्लब द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन और मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा ने की. इस कार्यक्रम में युवा मितान क्लब के युवाओं का सम्मान मुख्य अतिथियों की तरफ से किया गया.

दिवंगत बेटे को याद कर हुई भावुक: कार्यक्रम के दौरान मंच पर भाषण देते हुए खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा भावुक हो गईं. वह अपने बेटे की मौत को लेकर गमगीन हो गई. दरअसल कुछ महीने पहले उनके बेटे की मौत हुई है. वह रोने लगी. जिसके बाद मंच पर मौजूद युवा मितान क्लब के युवाओं ने विधायक यशोदा वर्मा को सांत्वना दी और कहा कि खैरागढ़ के सभी युवा उनके बेटे के समान हैं. विधायक कभी भी खुद को अकेला ना समझें.

गिरीश देवांगन ने युवाओं को किया संबोधित: कार्यक्रम में मीडिया से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने कहा, "पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में राजीव युवा मितान क्लब के 3 लाख से अधिक सदस्य हैं. इस क्लब का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं युवाओं को जोड़कर सांस्कृतिक एवं सामाजिक रूप से विकास करना है. साथ ही सरकार द्वारा संचालित तमाम योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचना है.

Khairagarh Music University : खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय का कोर्स अब रायपुर में भी हुआ शुरू, जानिए कहां खुला स्टडी सेंटर ?
International Music Day 2023: रायपुर का इंडियन रोलर म्यूजिक बैंड की परफॉर्मेंस क्यों है खास, जानिए !
Mahasamund Sirpur Festival: महासमुंद के सिरपुर में अंतर्राष्ट्रीय संगीत महोत्सव का शुभारंभ

खैरागढ़ इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय के रायपुर में खोले गए ऑफ सेंटर अध्ययन केंद्र को लेकर गिरीश देवांगन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, "इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय के विस्तारीकरण को लेकर रायपुर में शासन द्वारा ऑफ सेंटर कैंपस खोलने का विचार किय़ा जा रहा है."

खैरागढ़ में आयोजित युवा मितान क्लब के कार्यक्रम में खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने शिरकत की. इस दौरान कार्यक्रम में खैरागढ़ विधायक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 3, 2023, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details