खैरागढ़ छुईखदान गंडई:नव गठित जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई के खैरगढ़ पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी 24 घंटे के अंदर सुलझा ली है. जिले के कुशियारी गांव में एक युवती की हत्या 17 जुलाई को हुई थी. मामले में पुलिस ने मृतका की बड़ी बहन के गिरफ्तार कर लिया है.
जानिए पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला खैरागढ़ छुईखदान गंडई के खैरगढ़ थाना क्षेत्र का है. खैरागढ़ थाना क्षेत्र के कुशियारी गांव में 17 जुलाई को एक युवकी हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी. हत्या के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलाझा ली. हत्या की घटना को अंजाम देने वाली कोई और नहीं बल्कि मृतका की बड़ी बहन थी.