छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नशे के चपेट में आ रहे कांकेर के युवा - Drugs in Kanker

कांकेर के युवा लगातार नशे की चपेट में आ रहे हैं. पुलिस प्रशासन नशे के इन सौदागरों को पकड़ने में जुटी हुई है.

Youth of Kanker are taking drugs
कांकेर

By

Published : Jan 10, 2021, 6:06 PM IST

Updated : Jan 11, 2021, 12:16 AM IST

कांकेर:युवाओं में नशे की लत की वजह से कांकेर हमेशा चर्चा में रहा है. नगर के चौक-चौराहों पर नौजवानों को नशे करते दिखना आम हो गया है. नगर में नजारा यह है कि भवानी चौक, मंडी, सेन चौक पर लड़कों का झुंड नशे करते हुए दिख जा रहा है. यहीं वजह है कि नगर में अब आपसी रंजिश के चलते लाठी-डंडे तक चल जा रहे हैं.

नशे की चपेट में आ रहे युवा

पढ़ें-घर द्वार छूटा: नक्सली फरमान के बाद 3 परिवारों ने छोड़ा गांव

नगर में दो युवकों को नशीली दवाई के साथ पुलिस ने धर दबोचा था. आरोपी युवक जिन दवाईयों को लेकर जा रहे थे, उसमें तीन प्रकार की दवाईयां थीं, जिनका इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है.

ये दवाईयां थी शामिल

नाइट्रासन 10: इसका उपयोग न्यूरो सर्जन करते हैं.

स्पासमों प्लस: इसका इस्तेमाल पेट दर्द में किया जाता है.

एल्प्राजोलम: यह नींद की गोली है.

इन सभी दवाईयों को बिना डॉक्टरी पर्ची के नहीं दिया जाता है. इसके बावजूद इन युवाओं के पास यह गोलियां कहां से पहुंची यह जांच का विषय है.

एक दवा दुकान के संचालक ने बताया कि एल्प्राजोलम, कोरेक्स, कोडीन सिरप केवल डॉक्टर की पर्ची के आधार पर दी जाती है. कांकेर में तो फिलहाल यह दवाई मिलना मुश्किल है. ये दवाई धमतरी, पखांजूर, कापसी और बड़े शहरों से लाकर बेची जा रही है. दो युवकों को नशीले मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार करने के बाद नगर पुलिस ने चार आरोपियों बल्लू यादव, अनिल यादव, जग्गा, बादल सारथी को गिरफ्तार किया था. इन पर आरोप है कि इन्होंने अफजल अली नाकम युवक से नशीली दावाई के सेवन के लिए रकम की मांग की थी. रुपये नहीं देने पर चारों आरोपियों ने अफजल अली पर ताबड़तोड़ हमला कर लहूलुहान कर दिया था.

पढ़ें-ननकीराम कंवर ने पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों का किया समर्थन

नगर के जवाहर वार्ड के युवा पार्षद जयंत अठभैय्या ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन को कठघरे में खड़े करते हुए कहा कि चार दिन पहले जो युवक नशीले पदार्थों के साथ पकड़े गए हैं. उसमें स्थानीय पुलिस बहुत चीजों को छुपा रही है. कांकेर में आपराधिक घटनाएं बढ़ते जा रही है. आए दिन शरारती तत्व गली मोहल्लों में बैठ नशीले पदार्थों का सेवन कर रहे हैं. पुलिस इन सबको रोकने में नाकाम है. आने वाले दिनों में इन सबपर अंकुश नहीं लगाया गया तो बड़ा आपराधिक घटना होने की आशंका है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले पुलिस अधीक्षक तक नगर में गस्त करते थे, लेकिन अब गस्त होना बंद हो गया है. गस्त के नाम पर खानापूर्ति बस हो रही है.

कांकेर थानेदार डीएस देहरी कहते हैं चार दिन पहले नशीली दावाई के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. वे लगातार गस्त कर रहे हैं, नगर में कहीं भी कानून व्यवस्था बिगड़ने पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 11, 2021, 12:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details