मृतक का नाम राकेश बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक राकेश अपने घर के बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ था तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से उसके गर्दन पर धारदार हथियार से इतना जोरदार प्रहार किया कि उसका सिर धिड़ से अलग हो गया.
कांकेर: घर के सामने बैठे युवक की धारदार हथियार से हत्या, धड़ से अलग किया सिर - क्राइम न्यूज
पखांजुर इलाके में घर के बाहर बैठे एक युवक की अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर निर्मम हत्या कर दी है. मृतक का नाम राकेश बताया जा रहा है.
मृतक
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार है. वहीं इस दिल दहला देने के वाले हत्याकांड के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल हत्या के कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया है. हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग की है.
Last Updated : Mar 31, 2019, 3:40 PM IST