कांकेर: जिला मुख्यालाय से 18 किलोमीटर दूर मलांजकुडुम जल प्रपात में सोमवार को दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे दो युवक डूब गए. युवकों की तलाश जारी है. रात में 3 घंटे रेस्क्यू के बाद अंधेरा होने की वजह से ऑपरेशन रोक दिया गया था. सुबह दोबारा रेस्क्यू शुरू किया गया. डूबे युवकों की तलाश जारी है.
दूसरे युवकों को बचाने डूबे युवक: चारामा क्षेत्र के गितपहर से 4 युवक पिकनिक मनाने मलांजकुडुम जल प्रपात गए हुए थे. भावगिर नवागांव के भी 4 युवक पिकनिक मनाने गए हुए थे. शाम करीब 5 बजे गितपहर से आये युवकों में एक युवक जय मंडावी का पैर गहरे पानी में चला गया और युवक डूबने लगा. जिसे बचाने सतेंद्र सिन्हा ने भी छलांग लगा दी. पानी का बहाव तेज होने के कारण सतेंद्र भी डूबने लगा. जिसे बचाने भावगिर नवागांव से आये हुए युवक कुलेश्वर उइके ने भी छलांग लगा दी. दोनों युवकों ने जय मंडावी को तो किसी तरह बचा लिया लेकिन खुद डूब गए. हादसे की सूचना के बाद पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरु किया गया. लेकिन अब तक युवकों का पता नहीं चल सका है.