कांकेर: जिले के ज्यादातर इलाकों में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से नदी-नाले ऊफान पर हैं. सोमवार रात कोयलीबेड़ा क्षेत्र के मेढ़की नदी के तेज बहाव में एक युवक बह गया था, जिसकी मौत हो गई. युवक के शव को देर रात कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया है.
अंतागढ़ में मेढ़की नदी ऊफान पर है, जिससे लगभग 30 गांव का संपर्क जिला और ब्लॉक मुख्यलायों से टूट गया है. मुरनार निवासी कमलेश उसेंडी सोमवार दोपहर नदी पार करते समय तेज बहाव में बह गया था. ग्रामीण दोपहर से ही युवक की तलाश कर रहे थे. देर रात युवक का शव नदी से बरामद किया गया है. शव मिलने के बाद से परिवार में मातम पसर गया है.
पढ़ें: कांकेर में भारी बारिश से उफान पर नदी-नाले, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
कलेक्टर ने की सतर्क रहने की अपील
बता दें कि जिले में शनिवार से ही मूसलाधार बारिश हो रही थी, सोमवार रात तक बारिश का सिलसिला जारी था, ऐसे में युवक के शव को ढूंढने में ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर के एल चौहान ने भी जिलेवासियों से सतर्क रहने की अपील की है.