छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल से बात कर रहा था युवक, मालगाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत - चौगेल में मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत

कांकेर में रेलवे ट्रैक पर बैठक युवक बात कर रहा था. तभी मालगाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई.

युवक की मौत
युवक की मौत

By

Published : Mar 23, 2022, 10:36 AM IST

कांकेर: भानुप्रतापपुर ब्लाक के चौगेल में मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि कन्हारगांव के 18 वर्षीय युवक मंगलवार रात भानुप्रतापपुर से दुर्ग रेल्वे ट्रैक पर चौगेल के पास ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:4 साल की मासूम से दुष्कर्म मामले में रायपुर कोर्ट का आया फैसला, आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

मृतक का नाम सूरज विश्वकर्मा पिता पवन विश्वकर्मा है. मृतक के पिता ने बताया सूरज विवाह कार्यक्रम में सांउड सिस्टम लगाने का कार्य करता था. 22 मार्च को भी वह चौगेल में साउंड सिस्टम लगाने गया था. रात में ट्रेन की पटरी में बैठकर मोबाइल से बात कर रहा था. इस दौरान घटना हुई. जानकारी के अनुसार युवक हेडफोन लगाकर रेलवे पटरी पर घूम रहा था. इसी दौरान ट्रेन की आवाज नहीं सुन सका और उसकी चपेट में आ गया. भानुप्रतापपुर पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एवं गंभीर हालत में उसे भानूप्रतापपुर अस्पताल लाया गया. इसी दौरान युवक की मृत्यु हो गई.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details