पखांजूर:कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बांदे थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा की लगातार क्षेत्र की जनता से फर्जी प्रकरण में जेल भेजने के नाम पर भारी भरकम राशि वसूली जा रही है. जिसके खिलाफ उन्होंने थाना प्रभारी और हवलदार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध कारोबार का की धमकी दी जा रही है. लोगों का आरोप है कि वो थाना प्रभारी कुलदीप रॉय और हवलदार रामकृष्ण यादव से परेशान हैं. कार्यकर्ताओं ने बताया कि उच्च अधिकारी से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हुई. जिस पर नाराज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ रैली निकाली और थाने के सामने धरना प्रदर्शन किया गया. साथ ही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को गृहमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा है.
पखांजूर: थाना प्रभारी और हवलदार के खिलाफ युवा कांग्रेस ने खोला मोर्चा, स्थानांतरण की मांग - chhattisgarh news
पखांजूर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी और हवलदार पर मनमानी और धमकी देने का आरोप लगया है. जिसके बाद इसकी शिकायत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मयंक तिवारी से भी की गई है. फिलहाल अधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द मामले पर होगी कार्रवाई.
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि तीन दिन का समय दिया गया है. तीन दिन के अंदर दोनों पुलिस कर्मचारियों का बांदे थाना से तबादला नहीं किया गया, तो युवा कांग्रेस पखांजूर स्थित अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे. कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि क्षेत्र में कमीशनखोरी कर जुआं खेलने वालों को संरक्षण दिया गया है और थाने में कोई भी फरियाद लेकर आए, उससे बिना रिश्वत लिए काम नहीं करते हैं. लोगों का कहना है कि थाना प्रभारी कभी खुद को मुख्यमंत्री का रिश्तेदार बताते हैं, तो कभी कांकेर जिले के एसपी के रिश्तेदार बताकर डराया करते हैं.
जल्द होगी कार्रवाई: SDOP
इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मयंक तिवारी ने बताया कि बांदे थाना प्रभारी और हवलदार के खिलाफ ग्रामीणों से दुर्व्यवहार और अवैध वसूली करने के खिलाफ कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने लिखित शिकायत ज्ञापन सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि उक्त ज्ञापन को उच्च अधिकारी को भेजा जाएगा और जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी.