कांकेर: गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन था. पीएम मोदी का जन्मदिन बीजेपी सेवा सप्ताह दिवस के रूप में मना रही है. पीएम मोदी देश के पहले पीएम हैं, जिनका जन्म आजादी के बाद हुआ है. पखांजूर युवा बेरोजगार मंच ने भी पीएम का जन्मदिन मनाया. जिसमें युवाओं ने अम्बेडकर चौक पखांजूर में रोजगार की मांग कर बेरोजगारी पर अपना विरोध जताया, साथ ही नारे भी लगाए.
पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने जनता के बीच जाकर मोदी सरकार की ओर से वंचित तबके के लिए चलाई गई योजनाओं की जानकारी दी. बूथ स्तर पर सेवा दिवस का आयोजन किया जा रहा है. आगामी दिनों में भी सेवा सप्ताह, समर्पण दिवस और गांधी जयंती के जरिए पार्टी नेता और कार्यकर्ता आम जनता के बीच पहुंचेंगे.
बता दें कि गुरुवार को पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर अंबिकापुर में कई जगहों पर तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. इस मौके पर पौधरोपण, साफ-सफाई और रक्तदान के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं की सूची बनाए जाने का कार्यक्रम किया गया. जानकारी के मुताबिक, भाजयुमो 14 से 20 सितंबर के मध्य मंडल स्तर पर कम से कम 70 रक्तदाताओं और प्रदेश से 28 हजार रक्तदाताओं का नाम एकत्र कर 'अमृत डायरेक्टरी' बनाकर राज्यपाल को सौंपेगी. वहीं पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में 70 किलो का लडडू चढ़ाया गया है.