कांकेर:भानुप्रतापपुर दुर्ग रोड पर शुक्रवार को सुबह 4 बजे करीब साल्हे के पास दो युवक ट्रेन की चपेट में आ गए. घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है.
यह है घटना:पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दाबकट्टा निवासी दोनों युवक दोस्त है. हरिचंद्र उइके और रते सिंह कोर्राम अपनी बहन घर साल्हे गांव आए थे. दोनों सुबह करीब 4 बजे शौच जाने के लिए घर से निकले. अंदरूनी गांव होने की वजह से शौच के बाद दोनों घूमते हुए थोड़ी दूर जाकर आराम करने रेलवे पटरी में लेट गए. दोनों को इस बात का अंदाजा नहीं था की जिस पटरी में वह लेटे थे वहां से सुबह अन्तागढ़ से दुर्ग के लिए ट्रेन गुजरती है. ट्रेन की पटरी में आराम कर रहे दोनों युवक पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए.