कांकेर : आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है, यदि आपको किसी चीज की जरुरत नहीं होगी तो आप उसे पाने के लिए प्रयास नहीं करेंगे. लेकिन यदि आपको किसी चीज की जरुरत है तो फिर आप हर वो रास्ता अपनाने की कोशिश करेंगे. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है कांकेर के एक युवा इंजीनियर ने जिसके अविष्कार ने कई लोगों की बड़ी समस्या का समाधान किया है. कांकेर के एक युवा इंजीनियर प्रवीण देहारी ने अपनी इंजीनियरिंग से कमाल का डिवाइस बनाया है, जो वार्डवासियों को ये बताएगा कि नलों में कब पानी आने वाला है और कब पानी के बंद होने का समय हो गया. इस डिवाइस से उन जगहों पर काफी मदद मिलेगी जहां सरकारी नलों से पानी आने का इंतजार लोग करते हैं.
कहां थी पानी की समस्या : कांकेर के राजापारा वार्ड में पानी की बहुत समस्या थी. वार्ड के पार्षद आनंद चौरासिया ने बोर का इंस्टालेशन करवाया. लेकिन उसमें समस्या ये थी उसे समय-समय पर शुरु और बंद करना पड़ता था.वहीं बारिश के मौसम में बोर को चालू और बंद करने वाला व्यक्ति नहीं होने से पानी की समस्या पैदा हो रही थी.ये जानकारी जब इंजीनियर प्रवीण देहारी को लगी तो उन्होंने एक डिवाइस बनाने की ठानी, जो पानी की परेशानी को दूर करने का काम करता है.
मैंने एक ऐसा डिवाइस तैयार किया. जिसमें टाइमर सेट करने से सबसे पहले ऑटोमेटिक ही वाल्व ओपन हो जाता है, फिर जिस तरफ की लाइन में पानी देना हो उधर पानी की सप्लाई शुरु हो जाती है. जैसे ही वॉल्व ऑटोमेटिक खुलता है, 20 सेकेंड तक सायरन बजाता है.
सायरन वार्ड के 4 जगहों पर लगा है.एक निर्धारित समय के बाद डिवाइस पानी सप्लाई को बन्द भी कर देता है. इसके बाद दूसरे लाइन में ऑटोमेटिक वॉल्व खुलता है और पानी की सप्लाई शुरु करता है. -प्रवीण देहारी, इंजीनियर