छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रेड क्रॉस सोसायटी वालेंटियर्स ने रखा यमराज का भेष, कोरोना से बचने का दिया संदेश - corona

अन्तागढ़ में रेड क्रॉस सोसाइटी के वालेंटियर्स ने कोरोना का भेष अपनाकर लोगों को संदेश दिया है.

red-cross-society-volunteers-became-yamraj-in-kanker
रेड क्रॉस सोसायटी वालेंटियर्स बने यमराज

By

Published : Apr 28, 2020, 6:17 PM IST

कांकेर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर शासन की ओर से अनेक योजना बनाई जा रही हैं, वहीं देश के हर संस्थान, समूह अपने-अपने स्तर पर लोगों को जागरूक करते नजर आ रहे हैं. ऐसे ही नजारा मंगलवार को अन्तागढ़ के बाजारों में देखने को मिल रहे हैं.

रेड क्रॉस सोसाइटी वॉलेंटियर्स ने यमराज का भेष बना कर के सभी दुकानों में घूम-घूम कर कोरोना से बचने के उपाय बताए. वहीं शासन के निर्देशों को पालन करते हुए घर पर ही रहने की हिदायत दी.

कार्यकर्ताओं ने रखा यमराज का रूप

यमराज का भेष बना कर रेड क्रॉस सोसायटी के वालेंटियर्स ने बताया कि शासन के निर्देशों का पूरा पालन करे अन्यथा आज सिर्फ बनावटी यमराज अन्तागढ़ पहुंचे है अगर नियमों का पालन नही किये तो वास्तविक यमराजों को पहुंचने में देर नही लगेगी. जिसके साथ ही सभी को अपने-अपने घरों में रहने की हिदायत दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details