छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर : पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 8 लाख की इनामी नक्सली गिरफ्तार - naxal

कांकेर के धुर नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ा के आलपरस में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़.

पुलिस की टीम

By

Published : May 14, 2019, 4:17 PM IST

Updated : May 14, 2019, 4:55 PM IST

कांकेर: पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस की टीम ने मुठभेड़ के दौरान आठ लाख की इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है.

8 लाख की इनामी नक्सली गिरफ्तार

गश्त के दौरान हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार की गई महिला नक्सली की पहचान मिलिट्री कंपनी नंबर पांच की डिप्टी कमांडर फूलोबाई नेताम उर्फ महरी के तौर पर हुई है. 12 मई को डीआरजी और एसटीएफ की टीम कोयलीबेड़ा क्षेत्र से नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर आलपरस, पानीडोबर की ओर गश्त कर रही थी.

जंगल में भाग खड़े हुए नक्सली
इसी दौरान आलपरस की पहाड़ी और जंगलों में पुलिस पार्टी पर नक्सलियों ने फायरिंग शूरु कर दी. जिसका पुलिस की टीम ने मुंहतोड़ जवाब दिया गया. इसी बीच पुलिस के जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग खड़े हुए.

नक्सल सामग्री के साथ हुई गिरफ्तार
मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिंग के दौरान एक महिला नक्सली को नक्सली सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया है. पैर में चोट आने के कारण वह भागने में कामयाब नहीं हो सकी. गिरफ्तार महिला नक्सली के पास से 3 बंडल बिजली का वायर, एक इंसास मैगजीन, 20 इंसास के जिंदा राउंड कारतूस , 3 टॉर्च और नक्सली साहित्य बरामद किया.

इन वारदातों में रही शामिल
पुलिस की गिरफ्त में आई महिला नक्सली फूलोबाई 2009 से नक्सलियों की उत्तर बस्तर डिवीजन में सक्रिय रही है. फूलोबाई कई बड़ी नक्सली वारदात में शामिल रही है.
2011 में सुलंगी के जंगलों में पुलिस पार्टी पर हमला शामिल है. हमले में बीएसएफ के दो जवान शहीद हुए थे.

2012 में उदनपुर के बीएसएफ कैम्प पर हमला

  • 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान कोयलीबेड़ा क्षेत्र के गट्टाकाल में पुलिस पार्टी पर हमला. हमले में बीएसएफ के एसआई समेत दो जवान शहीद हुए थे.
  • इसके अलावा फूलोबाई पर नारायणपुर जिले में 2016 में झारखंड से आए एक व्यक्ति की गला घोटकर हत्या करने का भी आरोप है.
  • 2018 में नारायणपुर के इरपानार में पुलिस पार्टी पर हमला किया था, जिसमें 4 जवान शहीद हुए थे.
  • जिले और आस-पास के इलाकों में लगातार नक्सली गतिविधियों के बीच पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है.
Last Updated : May 14, 2019, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details