कांकेर: मामले में कांकेर एडिशनल एसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि "नरहरपुर थाना अंतर्गत जामगांव के रहने वाले सुखचंद मंडावी की पत्नी कमलादेवी का शव संदिग्ध हालत में मिला है. घटना की रात उनके पति बगल गांव में शादी कार्यक्रम में गए हुए थे. जिसके बाद रात 11 बजे जब वह वापस आया. तब फांसी की हालत में उनकी पत्नि का शव मिला. मृतका के पति ने पुलिस को घटना की सूचना दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पहली नजर में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है. पुलिस इसी दिशा में काम कर रही है."
एडिशनल एसपी अविनाश ठाकुर ने आगे बताया कि" मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम की मदद भी ली जा रही है. मृत महिला के पति ने बताया कि मृत महिला के जेवरात भी उसके शरीर से गायब हैं. पुलिस इस एंगल से भी आगे की जांच कर रही है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कह जा सकता है."
जिले में लगातार बढ़ रहा अपराध:गौरतलब है कि कांकेर जिले में हत्या और हत्या के प्रयास के आंकड़ों पर नजर डाले तो हत्या के 2021 में 28 प्रकरण और 2022 में 25 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. वहीं हत्या के प्रयास के 2021 में 21 केस और 2022 में 27 मामले दर्ज किए गए हैं.