कांकेर:कांकेर के पंखाजूर थाना क्षेत्र में एक महिला से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया था. महिला को उसका पड़ोसी अश्लील तस्वीरें भेजता था. शिकायत पर मामले में जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. इधर, महिला को मोबाइल भी जब्त कर लिया गया. लेकिन महिला अपना मोबाइल वापस करने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के पास धरने पर बैठ गई है.
ये है पूरा मामला:दरअसल, पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका पड़ोसी शंकर दास उसको गंदी नजरों से देखता है. शंकर महिला को अश्लील तस्वीर भी भेजता था और फोन कर महिला को परेशान करता था. जिसके बाद महिला ने थाने में मामला दर्ज कर दिया. पुलिस ने महिला का फोन जब्त कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जैसे ही मामला कोर्ट में पहुंचा आरोपी को जमानत मिल गई. अब महिला अपना फोन मांग रही है. महिला का कहना है कि "वो ऑनलाइन टांजेक्शन नहीं कर पा रही है. मोबाइल वापस करने की मांग को लेकर महिला एसडीएम कार्यलय के पास अपने दो बच्चों के साथ धरने पर बैठ गई है.